Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • अफसोस ! उत्तराखंड में इस प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट, अपनों को भी नहीं आए पसंद

अफसोस ! उत्तराखंड में इस प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट, अपनों को भी नहीं आए पसंद

By on January 27, 2025 0 458 Views

रुद्रपुर: उत्तराखंड निकाय चुनाव में अजब-गजब रंग देखने को मिले. जहां एक प्रत्याशी को सिर्फ एक वोट पड़े, वो भी खुद का वोट. हैरानी की बात तो ये थी कि उसके परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और जानकारों तक ने उन्हें वोट नहीं दिया. मतगणना के परिणाम उनके लिए किसी चोट से कम साबित नहीं हुआ. किसी प्रत्याशी को मात्र एक वोट पड़ना चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

उधम सिंह नगर जिले के 17 नगर निकायों में देर रात तक शांतिपूर्वक मतगणना होती रही, लेकिन जिले के एक नगर पालिका में वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को अपनों का भी आशीर्वाद नहीं मिल पाया. प्रत्याशी को अपने ही एक वोट से संतोष करना पड़ा, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. जी हां, नगला नगर पालिका में वार्ड मेंबर पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को सिर्फ एक वोट पड़े, यह उनका खुद का वोट था. 367 वोटरों के वार्ड में प्रत्याशी को अपने वोट के अलावा किसी ने वोट ही नहीं दिया.

वार्ड मेंबर प्रत्याशी वरुण कुमार को पड़े सिर्फ एक वोट

उधम सिंह नगर जिले में अस्तित्व में आने के बाद नगर नगर पालिका में पहली बार चुनाव हुए. 7 वार्ड की नगर पालिका में वार्ड मेंबरों ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा. जैसे ही मतगणना हुई तो वार्ड 7 गोलगेट से सभासद का चुनाव लड़ रहे चार निर्दलीय प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लगी, लेकिन मजे की बात तो ये थी कि 367 वोटरों की संख्या वाले वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार को महज एक वोट ही पड़े. उन्हें अपनों ने तक वोट नहीं किया.

वहीं, जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 165 वोट तो दूसरे स्थान पर रही गंगावती देवी को 118 मत पड़े. जबकि, तीसरे स्थान पर रहे चिराग शर्मा को 6 वोट मिले. वहीं, चौथे स्थान पर रहे वरुण कुमार को सिर्फ अपने ही वोट यानी 1 वोट से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा एक वोट नोटा और 6 वोट रद्द पाए गए. वहीं, एक वोट पाने वाले प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं से बाजार गर्म है. हर कोई उस प्रत्याशी के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है.