Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • फायरिंग विवाद के बाद सख्त हुआ हरिद्वार प्रशासन, कुंवर चैंपियन सहित पत्नी और बेटे के 9 शस्त्रों के लाइसेंस किये रद्द, 4 लग्ज़री गाड़ियों को किया गया सीज

फायरिंग विवाद के बाद सख्त हुआ हरिद्वार प्रशासन, कुंवर चैंपियन सहित पत्नी और बेटे के 9 शस्त्रों के लाइसेंस किये रद्द, 4 लग्ज़री गाड़ियों को किया गया सीज

By on January 28, 2025 0 123 Views

हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप ऑफिस फायरिंग मामले में एक्शन हुआ है. मामले में जेल भेजे गए प्रणव सिंह के ​खिलाफ अब डीएम हरिद्वार ने सख्त रूख अपनाया है. डीएम हरिद्वार ने प्रणव सिंह, देवयानी सिंह और उनके पुत्र दिव्य प्रताप सिंह के नाम से जारी नौ हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है.

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने शस्त्र लाईसेन्स अनुज्ञाओं की शर्तों का उल्लंघन किये जाने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये इन तीन लोगों  के शस्त्र लाईसेंन्स निरस्त किये हैं.  बता दें रविवार 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ फायरिंग की. इसके बाद उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार भी अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद देर शाम चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया गया. अब उन्हें जेल भेज दिया गया है.

वहीं पुलिस ने भी कुंवर पर शिकंजा कस दिया है।  हरिद्वार जिले की रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक चैंपियन द्वारा वर्तमान विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग के दौरान इस्तेमाल की गई चार लग्जरी गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.