
धामी सरकार का अवैध पर एक्शन जारी, उत्तराखंड में 97 मदरसों का मान्यता के बाद किया गया नवीनीकरण
देहरादून: उत्तराखंड में 97 मदरसों को मान्यता दे दी गई और उनका नवनीकरण कर दिया गया है। इनमें 51 नए मदरसों को मान्यता दी गई है। उत्तराखंड में करीब पांच साल बाद मदरसों की मान्यता एवं नवीनीकरण किया गया है।
मदरसा संचालकों ने धामी सरकार एवं मदरसा बोर्ड का आभार जताया है। प्रदेश में 466 मदरसे हो गए हैं। शनिवार को मदरसा बोर्ड की ओर से भगत सिंह कॉलोनी स्थित कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर इन्हें प्रमाण पत्र बांटे।
इनमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, यूएसनगर के अधिकांश मदरसे शामिल हैं। मान्यता मिलने से विगत दिनों सील किए गए कई मदरसों को भी अब राहत मिलेगी। बोर्ड अध्यक्ष एवं डिप्टी रजिस्ट्रार उबेदुल्लाह अंसारी ने प्रमाण पत्र बांटे।
इस दौरान हारुन रसीद, फराह अजीम, खुर्शीद अहमद, विजय, रमीज समेत बड़ी संख्या में मदरसा संचालक आदि मौजूद रहे।
मदरसा छात्रों को मुख्यधारा में लाना है
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि मदरसों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। डिग्रियों को समकक्षता का मामला जल्द हल हो जाएगा। सरकार मदरसा छात्रों को मुख्यधारा में लाना चाहती है।