Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • होली के दिन देहरादून में जमकर गटकी शराब, 54 फीसदी से बढ़ा बिक्री का ग्राफ; सामान्य दिनों में कितनी बिकती है?

होली के दिन देहरादून में जमकर गटकी शराब, 54 फीसदी से बढ़ा बिक्री का ग्राफ; सामान्य दिनों में कितनी बिकती है?

By on March 16, 2025 0 18 Views

देहरादून। सुरा के शौकीनों के लिए होली का हुल्लड़ शराब के बिना अधूरा रहता है। ऐसे में इस बार की होली पर देहरादून में आठ करोड़ रुपये से अधिक की शराब गटकी गई। होली पर शराब की बिक्री का ग्राफ भी 54.63 प्रतिशत चढ़ गया।

जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह के अनुसार सामान्य दिनों में देहरादून में करीब पांच करोड़ रुपये की अंग्रेजी, देसी शराब के साथ ही बीयर की बिक्री की जाती है। वहीं, होली पर यह आंकड़ा आठ करोड़ रुपये को पार कर गया।

जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार होली के दिन 14 मार्च को शराब की दुकानें शाम पांच बजे तक बंद रखी गई थीं। लिहाजा, शराब के शौकीनों ने होली से एक दिन पहले 13 मार्च को ही खरीदारी कर ली थी।

देहरादून जिले में सामान्य दिनों में शराब की करीब एक लाख बोतलों की बिक्री की जाती है। होली से एक दिन पहले यह ग्राफ बढ़कर 1.77 लाख बोतलों को पार कर गया था। इस तरह कुल बिक्री की बात की जाए तो यह उछाल 77 प्रतिशत के करीब रहा।

बीयर के ग्राफ में सर्वाधिक उछाल

इस होली पर मौसम अपेक्षाकृत अधिक शुष्क रहा। इससे शराब के शौकीनों ने जमकर बीयर भी गटकी। आम दिनों में रोजाना बीयर की 25 हजार के करीब बोतलों की बिक्री की जाती है। होली के मद्देनजर यह बिक्री ढाई गुना बढ़कर 70 हजार बोतलों के करीब जा पहुंची।

सामान्य दिनों में दून में शराब की बिक्री

श्रेणी बोतल मूल्य
अंग्रेजी शराब 49,462 3,95,69600
देसी शराब 25627 87,13,180
बीयर 25676 51,35,200
कुल 100765 5,34,17,980

होली के लिए शराब की बिक्री

श्रेणी बोतल मूल्य
अंग्रेजी शराब 69527 5,56,21,337
देसी शराब 38269 1,30,11,430
बीयर 69873 1,39,74,641
कुल 177729 8,26,07,408

शराब के नशे में गदेरे में गिरा व्यक्ति, मौत

पौड़ी: थाना क्षेत्र पैठाणी के एक गांव में रह रहा नेपाल मूल का एक व्यक्ति शराब के नशे में गदेरे में जा गिरा। हादसे में उसके सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई है। मृतक की पत्नी की सूचना पर पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।

थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत ने बताया कि नेपाल मूल के प्रेम खत्री ने टीला गांव की एक महिला से शादी की थी, जो अब लंबे समय से गांव में ही रह रहा था। बताया कि बीते 12 मार्च को वह मजदूरी करने घर से निकला, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा।

पत्नी ने पति की तलाश की, तो उसे जानकारी मिली कि गांव के पास गदेरे में गिरा है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने व्यक्ति को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष सुनील रावत ने बताया कि हादसे में प्रेम खत्री (38) निवासी गुदुखाती, थाना डोगड़ी, जिला बाजुरा नेपाल की मौत हो गई थी। वह शराब के नशे में गदेरे में गिर गया था।