- Home
- उत्तराखण्ड
- भाजपा नेता मनोज पाठक ने ग्रामीणों के साथ मनाई दीपावली।

भाजपा नेता मनोज पाठक ने ग्रामीणों के साथ मनाई दीपावली।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन)भाजपा वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने दीपावली एंव धनतेरस कि पूर्व संध्या को अलग अंदाज में मनाया भाजपा नेता मनोज पाठक ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों कि महिलाओं,बुजुर्गों और बच्चों के साथ दीपावली मनाकर खुशियां साझा की।भाजपा नेता मनोज पाठक को इस रूप को अपने बीच पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
यहां दीपवाली पर्व एंव धनतेरस कि पूर्व संध्या पर बरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक अपने परिवार के साथ विधानसभा क्षेत्र बीछाबंगर मदन बैल, धनपुर लक्ष्मपुर कि झोपडिय़ों में रहने वाले ग्रामीणों के पास पहुंचे इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उपहार एंव मिठाइयां बांटी वही भाजपा नेता मनोज पाठक को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे ।