Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • सेवादीप निकेतन कोटाबाग का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केन्द्रीय अधिकारी राकेश जैन द्वारा किया जाएगा।

सेवादीप निकेतन कोटाबाग का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केन्द्रीय अधिकारी राकेश जैन द्वारा किया जाएगा।

By on November 6, 2021 0 179 Views

कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन)रविवार को सेवादीप निकेतन कोटाबाग का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केन्द्रीय अधिकारी राकेश जैन द्वारा किया जाएगा।शनिवार को उत्तरांचल उत्थान परिषद के महामंत्री राम प्रकाश पैन्यूली एवं कार्यक्रम संयोजक मनोजपाठक ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में बताया कि उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वाधान में निर्मित सेवादीय निकेतन कोटावाग का लोकार्पण 7 नवम्बर रविवार को राकेश जैन द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये सेवादीप निकेतन लाईब्रेरी से क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग मिलेगा।वही युवाह आत्मनिर्भर भी बनेंगे।वही उन्होंने बताया कि इस दौरान एक महापंचायत भी आयोजित की जाएगी जिसमें उत्तराखण्ड़ के विकास व पहाड़ हो रहे प्रवास को कैसे रोका जाए इस पर भी मंथन होगा। वही इस अवसर थी उत्तराखण्ड के अनेक प्रगतिशील एवं प्रयोगधर्मी काश्तकारों को सम्मानित भी किया जायेगा,वही नृत्य डांस एकेडमी हल्द्वानी के कलाकारों के द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रसुत किए जाएंगे। इस दौरान मनोज पाठक ने क्षेत्र की जनता से कार्यक्रम में पहुचने की अपील की।इस दौरान दीप पांडे,बी,एस, अधिकारी, आदि मौजूद थे।