Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • शिक्षक मण्डल ने आपदाग्रस्त सैकड़ों बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस…

शिक्षक मण्डल ने आपदाग्रस्त सैकड़ों बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस…

By on November 14, 2021 0 181 Views

रचनात्मक शिक्षक मण्डल ने आज आपदाग्रस्त कुनखेत,मोहान,चुकुम,सुंदरखाल,पुछड़ी के बच्चों के साथ मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत कुनखेत से वहां के ग्राम प्रधान हेमचंद्र ने की।फिर वहां बच्चों को थियेटर एक्सपर्ट ललित बिष्ट द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई गयीं। आयोजक नवेन्दु मठपाल ने जवाहर लाल नेहरू के जीवन व उनके द्वारा लिखी किताबों पर बच्चों को बताया।बच्चों ने नेहरू की किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया से भारत माता की जय हिस्से का वाचन किया।मोहान में नेचर एक्सपर्ट ए जी अंसारी को वाइल्ड लाइफ के बारे में बताया।बच्चों को श्याम बेनेगल निर्देशित भारत एक खोज के 2 एपिसोड भी दिखाए गए।सुंदरखाल व पुछड़ी में भी कार्यक्रम हुए।पुछड़ी में जाने माने फोटॉग्राफर,संगीतज्ञ दीप रजवार ने बच्चों के प्रिय गीत,देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। मूर्तिकला विशेषज्ञ हिमांशु शर्मा ने बच्चों को मिट्टी से मूर्ति बनाने की प्रारंभिक जानकारी दी।इस मौकेपर सुभाष गोला प्रधानाचार्य अशोक नेगी,सैयद सरदार रिजवी,जुबेना अंसारी,प्रधान नरगिस,जसिराम,शकील अंसारी,अंजली रावत,जुबेरा,जुनेरिया,गोपाल बिष्ट,बालकृष्ण चंद,प्रताप रावत मौजूद रहे।