Breaking News

घर से गया एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता

By on November 17, 2021 0 234 Views

रामनगर।घर से गया एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया।परिजनों द्वारा काफ़ी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल पाया हैं।ग्राम क्यारी बंदोबस्ती निवासी परिना ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया वह ग्राम चोरपानी में किराए पर रहतीं हैं और उसका पति दीपक उससे मिलने 7 नवम्बर को आया था उसके बाद उसका नम्बर बन्द जा रहा है।उन्होंने बताया कि उनकी काफ़ी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल पाया हैं। एसएसआई मनव्वर हुसैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।