- Home
- उत्तराखण्ड
- मुस्तकीम हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों और परिजनों द्वारा जोरदार प्रदर्शन

मुस्तकीम हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों और परिजनों द्वारा जोरदार प्रदर्शन
रामनगर। विगत 7 अक्टुबर को लापता होकर 13 अक्टुबर को ढेला के जंगल मे मृत मिले मौहल्ला खताड़ी निवासी मुस्तकीम के मामले मे शनिवार को विभिन्न संगठनो के द्वारा तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुये पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये घटना के खुलासे की मांग की गयी और एक ज्ञापन एसडीएम गौरव चटवाल के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा हैं। मौहल्ला खताड़ी निकट ईदगाह निवासी मौ. मुस्तकीम अपनी मजदूरी लेने के लिये 7 अक्टुबर को सुबह 8:00 बजे ग्राम ढेला स्थित एक रिर्सोट गया था जो कि वापस घर नहीं आया तो उसके परिजनो ने उसकी गुमशुदगी स्थानीय कोतवाली मे दर्ज कराते हुये पुलिस के साथ उसकी तलाश जारी रखी। इस बीच उसके मोबाइल नम्बर बंद आता रहा। 12 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर कॉल जाने के उपरांत कट गयी जिसको ट्रैस करने पर पुलिस, वनकर्मियो व परिजनो के द्वारा तलाशा गया तो ढेला के जंगलो मे उसका शव सड़ी गली अवस्था मे बरामद हुआ जिसका एक हाथ दूसरी जगह से बरामद हुआ। परिजनो के द्वारा 14 अक्टुबर को शव के साथ प्रदर्शन करते हुये मृतक के छोटे भाई मुरसलीन के द्वारा अज्ञात हत्यारो के विरूद्व कोतवाली पुलिस मे उसकी हत्या का मुकदमा कायम कराया गया लेकिन पोस्टमार्टम की रिर्पोट मे मौत के कारण स्पष्ट नही होने के कारण पुलिस इसे बाघ के द्वारा घटित की गयी घटना बताती रही। इधर परिजन व मौहल्लेवासी घटना के खुलासे के लिये कोतवाली के चक्कर काटते रहे मगर पुलिस की हीलाहवाली के चलते परिजनो व मौहल्लेवासियो का सब्र आज जबाब दे गया। शनिवार की सुबह ईदगाह से एक जूलूस की शक्ल मे सैकड़ों की संख्या मे विभिन्न संगठनों के लोग और परिजनों द्वारा नारेबाजी करतें हुए एसडीएम कोर्ट पहुॅचे और वहाँ प्रदर्शन करते हुये एसडीएम गौरव चटवाल के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर मामले के खुलासे की मांग की। शीघ्र ही खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी।इस दौरान ज्ञापन देने वालो मे नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी जकरिया मस्जिद के सदर हाजी सुलेमान अहमद प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद अंसारी कांग्रेस नेता ताइफ़ खान शाकिर सैफी, नदीम अख्तर, शमीम अहमद, नबाब अहमद , अशफाक, सनव्वर कुरैशी, तनुज दुर्गापाल, मौ. अजमल, इमरान सिद्दीकी, फेसल खान नज़ाकत अली शाकिर सैफी अनवर मलिक अनीश आलम अंसारी शकील खान मुस्तकीम सुरेंद्र बसंत राजा सलमानी नदीम कुरैशी जावेद खान आदि मौजूद रहे।सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि हत्या के कारणो का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
पोस्टमार्टम की रिर्पोट मे मुस्तकीम की मौत के कारण स्पष्ठ नही होने के कारण वाइल्ड लाईफ लेब देहरादून मे परीक्षण के लिए भेंजी गयी थी जिसकी रिर्पोट अभी नही आयीं हैं और अन्य माध्यमो से भी मृत्यु के कारणो का पता लगाये जाने के लिये प्रयास किये जा रहे है। रिर्पोट प्राप्त होेते ही अग्रिम कार्यवाही अमल मे लायी जायेंगी।बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण मामला गर्मा सकता है।
निकटवर्ती विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न पार्टियो के दावेदारो के द्वारा मुस्लिम वोटो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की मंशा से यह आंदोलन बड़ा हो सकता है।जिस कारण अगले कुछ दिनो तक यह मामला काफी तूल पकड़ सकता है।