- Home
- उत्तराखण्ड
- धूमधाम से मनाया गया बालिका उत्सव। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया गया संदेश।

धूमधाम से मनाया गया बालिका उत्सव। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया गया संदेश।
कालाढूंगी।(शाकिर हुसैन) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बालिका उत्सव मनाया गया। बालिकाओं का उत्साहवर्धन करने व उनमें छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए, बालिका उत्सव मनाया गया।
राज्य बाल कल्याण परिषद देहरादून व शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कराए गए इस जनपदीय बालिका उत्सव में जहां बालिकाओं ने सांस्कृतिक, पर्यावरण बचाव, बेटी बचाओ कार्यक्रम आयोजित किये वहीं बालिकाओं के बीच बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं अन्य विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्या निर्मला जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी बीएन पांडे, प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी, बाल कल्याण परिषद के जिला संयोजक भूपेंद्र चौधरी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बालिका उत्सव में बालिकाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच दिया गया।
अतिथि के रूप में मौजूद तहसीलदार प्रियंका रानी ने बच्चों को कविता सुनाई और पूर्व प्रधानाचार्या निर्मला जोशी, कोटाबाग शिक्षा अधिकारी बीएन पांडे, प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख भारती बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष भगवंत सिंह अधिकारी, प्रधान मीनाक्षी देवी, मेहमूद हसन बंजारा ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा आज किसी भी क्षेत्र में बालिकाएं भी बालकों से कम नहीं हैं। उन्होंने बालिकाओं को अपनी क्षमताओं को समझने, अपने सपनों को बुनने और जीवन में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम में पहुंची कुमाऊं संस्कृति ऐपण से जुड़ी चेतना रावत व रंगमंच से जुड़ी मानसी रावत ने बच्चों को रंगमंच व कुमाउंनी संस्कृति से रूबरू कराया।
सीनियर वर्ग के समुह गान में राबाइंका कालाढूंगी प्रथम, राउमावि नोदा ने द्वितीय, राउमावि कनकपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में राबाइंका कालाढूंगी प्रथम रही। सीनियर चित्रकला में राउमावि देवीपुरा की सीमा सैनी ने प्रथम, राबाइंका कालाढूंगी की कंचन ने द्वितीय व राउमावि देवीपुरा की जया मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर चित्रकला में सत्या बिष्ट प्रथम रही।
सभी विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान राबाइंका कोटाबाग प्रधानाचार्या विनीत पाठक, एसएमसी अध्यक्ष मुमताज, पूर्व प्रमुख भारती बिष्ट, प्रभा पांडे, द्रोपदी पांडे, प्रवक्ता राजेश्वरी पाठक, उमा आर्या, हेमा प्रोहित, हीरा मर्तोलिया, हिमानी पांडे, कविता तिवारी, गीता पांडे, नीलम कफलटिया, शोभा रानी, जया हर्बोला, नीरू पांडे, आशा जोशी, विमला पंत, वंदना चौहान, मनोज भट्ट, रजनी शर्मा, नंद राम आदि उपस्थित रहे।