- Home
- उत्तराखण्ड
- स्वादिकीन को आपके मदद की जरूरत है…..

स्वादिकीन को आपके मदद की जरूरत है…..
रामनगर। 13 बर्षीय स्वादिकीन हमारे सांयकालीन स्कूल “ज्योतिबा फुले सांयकालीन स्कूल पुछड़ी ,रामनगर ,नैनीताल” की छात्रा है।लगभग एक सप्ताह पूर्व उसकी अम्मी इसको लेकर आयी, बोली सर, ये भी पढ़ सकती है स्कूल में।मैंने कहा,क्यों नही।तब बताया गया इसको तो कुछ दिखता ही नही है।स्वादिकीन से कुछ देर बातचीत की।तो पता लगा उसे बहुत ही कम दिखता है।तीन साल पहले तक वह स्कूल जाती थी, उसे काफी ठीक दिखता था,पर तेजी से उसकी रोशनी कम होती गयी। स्कूल भी छूट गया।मजदूर पिता ने कुछ हस्पतालों के चक्कर भी लगाए पर कोई सफलता नही मिली।हमने तय किया कि कुछ प्रयाश किया जाय।आज शहर के सबसे प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सक जी को दिखाया,आंखों की अल्ट्रासाउंड समेत अनेक अन्य जांचें हुई।बताया गया इसकी रोशनी लौट सकती है,आपरेशन करना होगा।कुल खर्च दवाइयों समेत लगभग 40 हजार होगा।एक मजदूर पिता के लिये यह रकम जुटाना सम्भव नही।इसलिए रचनात्मक शिक्षक मण्डल की टीम ने धन जुटाने की जिम्मेदारी ली है।आपसे अपील है जो भी अधिकतम सम्भव हो मदद करें।स्वादिकीन की अम्मी (शाहजहाँ पत्नी शाबिर हुसैन) का खाता संख्या
40530230839 है,खाता SBI रामनगर,नैनीताल में है,IFSC SBIN0000701 है।आप जो भी मदद करें 9536572514 पर अवश्य सूचित करें….