- Home
- उत्तराखण्ड
- पुलिस ने चुनाव और कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विभिन्न मामलों में कार्यवाही की

पुलिस ने चुनाव और कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विभिन्न मामलों में कार्यवाही की
रामनगर।कोतवाली पुलिस ने चुनाव और कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विभिन्न मामलों में कार्यवाही की हैं।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर रखते हुए चलाये जा रहे अभियान के तहत और कोविड 19 के बढते प्रकोप को देखते हुए कार्यवाही अमल में लायी गयी । बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के तहत रामनगर थाना क्षेत्र से 57 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। 70 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया02 वारण्टीयों को एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त सुलेमान पुत्र शहजाद निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 4 गुलरघट्टी रामनगर और जसवीर पुत्र ठाकुर सिंह निवासी थारी पीरुमदारा को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों के तहत 01 व्यक्ति का चालान अन्तर्गत धारा 110 जी सीआरपीसी में कोर्ट मैं पेश किया गया।बताया कि 01 व्यक्ति के खिलाफ गुंडा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।कोविड 19 के आमीक्रोन वैरियेन्ट के बढ़ते मामलो के तहत सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन न करने पर 49चालान कर 5000 रुपये संयोजन वसूला गया और मास्क न पहनने पर 06 व्यक्तियों का चालान कर 3000रुपये संयोजन वसूला गया।कोतवाल ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर औऱ कोविड को देखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।