- Home
- उत्तराखण्ड
- उत्तराखंड में नहीं थमा रहा कोरोना का कोहराम-आज सामने आए 4402 मामले, 6 की हुई मौत

उत्तराखंड में नहीं थमा रहा कोरोना का कोहराम-आज सामने आए 4402 मामले, 6 की हुई मौत
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे में आज कोरोना के 4402 बंपर मामले सामने आए हैं जबकि 6 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 5 की देहरादून के अस्पतालों( एम्स ऋषिकेश में 2,कैलाश अस्पताल में 2 , प्रेमसुख अस्पताल में 1) में जबकि एक मरीज की जान हरिद्वार के मेट्रो अस्पताल में गई है। वहीं आज 1956 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 22962 रहा।
राज्य में सामने आए नए कोरोना केस का ब्यौरा इस प्रकार है :- देहरादून में 1678, हरिद्वार में 694 ,नैनीताल में 592, पौड़ी में 238, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 126, उधमसिंहनगर में 376, उत्तरकाशी में 38, चंपावत में 75 ,चमोली में 73 , बागेश्वर में 148, अल्मोड़ा में 225 कोरोना के नए केस सामने आए हैं।