- Home
- उत्तराखण्ड
- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी चिंताराम ने आज 61 रामनगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन कराया।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी चिंताराम ने आज 61 रामनगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन कराया।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी चिंताराम ने आज 61 रामनगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन कराया। चिंताराम के नामांकन में 10 की 10 प्रस्तावक महिलाएं थी।
नामांकन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए चिंताराम ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी वन गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। चिंताराम ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम वासियों ने आजादी के बाद कई सरकारें बनाई ,मुख्यमंत्री , मंत्री,सांसद, विधायक बनाएं। लेकिन हर बार उनके साथ धोखा हुआ है ।इस बार 24 वन ग्राम वासियों ने सर्व सम्मत अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि यह चुनाव वनगांव व रामनगर के लोगों के साथ सत्तारूढ़ पार्टियों भाजपा -कांग्रेस द्वारा बार-बार धोखा दिए जाने के खिलाफ है, हमें उम्मीद है कि रामनगर की जनता , वन गांव के लोग चुनाव में इनके खिलाफ मतदान कर समस्याओं के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले अपने बीच के चिंताराम को मौका देकर भारी मतों से विजई बनाएंगे। इस अवसर पर लक्ष्मी देवी ,इंदिरा देवी ,जीवंती देवी, ललिता देवी ,नीमा देवी ,किरण आर्य ,शांति देवी, मुन्नी देवी ,सुनीता , पूरन सिंह मेहरा, मोहन सिंह सजवान ,जीवन ,सुनील आदि थे।