
पुलिस ने दो लोगों को सट्टे की खाई बाड़ी में गिरफ्तार किया।
रामनगर।कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को सट्टे की खाई बाड़ी में गिरफ्तार किया।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी कॉन्स्टेबल हेमन्त सिंह संजय सिंह द्वारा मोहल्ला बंबाघेर से चांद खान निवासी खताडी और विष्णु अग्रवाल बम्बाघेर को सट्टे की अवैध खाईबाडी करते हुये गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मौके से सट्टा पर्चीयां और 4960 रू0 बरामद किये गये।बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मैं पेश किया गया है।