- Home
- उत्तराखण्ड
- निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया

निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया
रामनगर। निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल में अपने समर्थकों के साथ ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल और मोहल्ला बंबाघेर, मोती-महल आदि में डोर टू डोर संपर्क किया गया। श्वेता ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को रामनगर को लेकर कहा कि व्यवसायिक शिक्षा का केंद्र, अच्छा अस्पताल, और कॉर्बेट के पर्यटन को स्थानीय बाजार और छोटी छोटी ग्रामीण हाटों से जोड़ना और एस्ट्रो सफारी हॉर्टिकल्चर सफारी गार्डन सफारी आदि नए तरह की विधा के पर्यटकों को बुलाना सहित अपने प्रतिबद्धता पत्र बातें सामने रखी। पूर्व में श्वेता मासीवाल के संगठन वत्सल फाउंडेशन द्वारा ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल में जो चौपाल लगाई गई थी उसमें ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान को लेकर उनका क्या विजन है यह भी उन्होंने लोगों के सामने रखा।
थल की बजारा फेम सिंगर बीके सामंत भी श्वेता के प्रचार में डोर टू डोर उतरे। बीके सामंत का कहना था कि अच्छे लोगों को चुने बिना अच्छा बदलाव नहीं आ सकता, यदि क्षेत्र को उसकी खोई हुई पहचान वापस दिलानी है और आधुनिक रामनगर बनाना है तो अच्छे लोगों को चुनना होगा। श्वेता के सामाजिक कार्य व व्यक्तित्व की वजह से ही वे इस मुहिम में साथ जुड़ने के लिए आये हैं और लोगों से बदलाव का निवेदन कर रहे हैं। सिंगर सामंत ने लोगों की मांग पर जगह-जगह थल की बाजारा, तू ए जाए पहाड़ा और ओ बांजा गीत गा कर सुनाएं। जनसंपर्क में श्वेता के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग मौजूद रहे।