- Home
- उत्तराखण्ड
- 12 फरवरी को के ऊधमसिंह नगर पहुंचेंगे पीएम मोदी, करेंगे जनता को संबोधित

12 फरवरी को के ऊधमसिंह नगर पहुंचेंगे पीएम मोदी, करेंगे जनता को संबोधित
रुद्रपुर : भाजपा के ऊधम ङ्क्षसह नगर जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि 12 फरवरी को अपराह्न 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनता को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिले के विभिन्न मंडल प्रभारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। बताया की मोदी मैदान में करीब 70 हजार लोग मोदी का भाषण सुनेंगे।
जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट ने किच्छा बाइपास रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मोदी की रैली के बारे में जानकारी दी। ऊधम ङ्क्षसह नगर के नौ विधानसभाओं के प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाने के लिए एवं जनता को संबोधित करने के लिए 12 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनता को संबोधित करेंगे। महारैली के लिए भाजपाइयों ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है। रैली की पूरी जिम्मेदारी भाजपा प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी को संयोजक, पुष्कर कालड़ा, हिमांशु बिष्ट, विवेक सक्सेना को सौंपी गई है।
कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जिले भर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। पिछली बार की तरह इस बार भी मोदी की रैली के बाद नौ विधानसभाओं में बीजेपी जीत का परचम लहराएगा। विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए बिष्ट ने कहा कि पिछली बार बीजेपी की रुद्रपुर में भारी बहुमत से जीत हुई थी। इसके पीछे सिर्फ पार्टी का हाथ था, इस बार भी पार्टी के कार्यों को देखते हुए बीजेपी प्रत्याशियों की जीत होगी। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी सहित अन्य मौजूद थे।