- Home
- उत्तराखण्ड
- बुढ़ापे मे बंशी, बंसी बजाने की ख़्वाहिश मे फंस गए मंत्री ! वायरल आडियो

बुढ़ापे मे बंशी, बंसी बजाने की ख़्वाहिश मे फंस गए मंत्री ! वायरल आडियो
देहरादून: कालाढूंगी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और कैबिनेट मिनिस्टर बंशीधर भगत इस चुनाव में एक बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर अब तक विकास कार्यों में हीला हवाली के आरोप तो लगते ही थे लेकिन इस बार वे चारित्रिक आरोपों से घिरे हैं। बताया गया है कि ऐसी एक नहीं कई आडियो हैं जिनमें वे एक महिला से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला कि आडियो में पुरूष आवाज तो बंशीधर भगत जैसी ही है। बताया जा रहा है कि ऐसी कम से कम पांच आडियो कालाढूंगी क्षेत्र में वायरल हो रही हैं। हम इस आडियो क्लिप में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की आवाज की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन लोग बता रहे हैं की ये औडियो भगत का ही है।
1मिनट और 52 सैकेंड की इस आडियो में एक महिला उन्हें फोन करती है, फोन उठाते ही उधर से आवाज आती है ‘जी’ और महिला उनसे नमस्कार करती है… ‘हैलो हां सर नमस्कार…कैसे हैं’ पुरूष का जवाब मिलता है …’बढ़िया हैं बढ़िया।’
महिला पूछती है ‘क्या कर रहे …बिजी हो कि फ्री हों’ पुरूष आवाज में जवाब मिलता है ‘अभी तो …फ्री हैं…’ महिला पूछती है ‘कहां है घर हैं या अभी देहरादून हैं।’ पुरूष स्वर में जवाब मिलता है ‘दिल्ली आया हूं दिल्ली।’
महिला फिर पूछती है कि ‘दिल्ली गए हो कि जा रहे हो’। जवाब मिलता है ‘दिल्ली हूं’। महिला कहती है कि ‘अच्छा दिल्ली हो… आपके मजे हैं…कभी आज इधर कभी आज उधर घूमने में’ …महिला के हंसने की आवाज आती है। पुरूष की आवाज आती है कि ‘हमारे जैसे मजे तुम्हारे हो जाएं…तुम्हारा वो भर्ती वाला करवा दिया था मैंने’
महिला का जवाब आता है ‘ सर बहुत बहुत धन्यवाद, भगवान आपको और तरक्की दे।’ हंसते हुए वह कहती है ‘सीएम बन जाओ इंडिया के…’ हंसने की आवाज बाती हैं।
इसके बाद पुरूष आवाज आती है ‘तुम …(अश्लील शब्द) तो तरक्की हो जाए’ महिला कहती है ‘आप बुलाओ न…’ पुरूष आवाज—’तुम …(अश्लील शब्द) तो तरक्की हो जाए।’ महिला की आवाज —’आप बुलाओ तो बुलाते भी तो नहीं हो… दिल्ली गए थे बता देते।’
इसके बाद पुरूष कहता है ‘तुम आ जाते’ महिला का जवाब ‘हां… क्यो नहीं बुला लेते तो आ ही जाते’
फिर पुरूष पूछता है ‘यहां क्या कह के रखता मैं तुम्हें ‘ महिला पूछता है ‘हैं…’
पुरूष फिर से पूछता है ”यहां क्या कह के रखता मैं तुम्हे’ महिला जवाब देती है ‘पीए थी।’
पुरूष् की आवाज ‘हैं…’ महिला की आवाज ‘सैक्रेटरी थी आपकी’
पुरूष की आवाज ‘अच्छा…अच्छा सेकेट्री’
महिला कहती है ‘हां… हैं न फिर …’ महिला के हंसने की आवाज आती है। फिर महिला हैलो बोलती है लेकिन पुरूष की आवाज कट जाती है।
पूरे मामले मे कांग्रेस का कहना है कि ‘सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहे हैं, उनसे ज़ाहिर होता है कि किस तरह भाजपा सरकार के मंत्री निम्न स्तर की सियासत कर रहे हैं और नौकरी के नाम पर महिलाओं का शोषण करने से भी बाज़ नहीं आ रहे.’ उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने मीडिया के सामने आकर ये आरोप लगाए हैं.
दसौनी ने कहा, ‘वायरल हो रहे ऑडियो की भाषा इतनी भद्दी और अश्लील है कि मैं टीवी चैनल पर उसे दोहरा भी नहीं सकती. इससे साफ हो गया है कि भाजपा नेता कितने निचले दर्जे की राजनीति पर उतर आए हैं और नौकरी देने के नाम पर किस तरह मासूम जनता का शोषण किया जा रहा है.’ हालांकि हमारा मीडिया संस्थान इस तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के बारे में बताया जा रहा है कि चार क्लिप चर्चा में हैं, जिनमें दो आवाज़ें हैं. इनमें से एक आवाज़ कथित तौर पर भाजपा के मंत्री बंसीधर भगत की बताई जा रही है. वहीं बीजेपी के नेता इस पूरे मामले पर कहना है की ये साजिश है मंत्री जी को फँसाने की । जब पूरे मामले मे हमारी टीम ने कैबिनेट मिनिस्टर बंशीधर भगत से इस पूरे मामले मे जानना चाहा तो उन्होने भी इस पूरे मामले पर सफाई देने से इंकार कर दिया और पूरे मामले पर उनके सहायक ने अनभिज्ञता जताई।