- Home
- उत्तराखण्ड
- मनमोहन लांबा चुने गए उत्तराखंड बार काउंसिल के नए अध्यक्ष, मुन्फैत अली बने उपाध्यक्ष…

मनमोहन लांबा चुने गए उत्तराखंड बार काउंसिल के नए अध्यक्ष, मुन्फैत अली बने उपाध्यक्ष…
नैनीताल: मनमोहन लाम्बा उत्तराखंड बार काउंसिल के नए अध्यक्ष और राव मुन्फैत अली उपाध्यक्ष चुने गए हैं। शुक्रवार को काउंसिल के लिए हुए मतदान के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की गई। बार काउंसिल के सदस्य सचिव व चुनाव अधिकारी मेहमान सिंह कोरंगा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर विजयी उम्मीदवार मनमोहन लाम्बा को 11 व दूसरे उम्मीदवार अनिल पंडित को 10 तथा उपाध्यक्ष पद पर विजयी उम्मीदवार राव मुन्फैत अली को 11 व कुलदीप कुमार सिंह को 10 मत मिले हैं। इसके अलावा बार काउंसिल की 9 समितियों के लिए भी शुक्रवार को चुनाव सम्पन्न हुआ।
चुनाव जीतने के बाद नए अध्यक्ष मनमोहन लाम्बा ने कहा कि नैनीताल में बार काउंसिल के कार्यालय के लिए उपयुक्त जगह नहीं है इसलिए वह एक साल के भीतर बार काउंसिल का कार्यालय हल्द्वानी या जिले में अन्यत्र स्थानांतरित कराएंगे। मतदान में बार काउंसिल के 12 सदस्यों सहित महाधिवक्ता ने मतदान किया।
समितियों का भी हुआ गठन
इस दौरान उत्तराखंड बार काउंसिल की समितियों का भी गठन किया गया। पंजीकरण समिति में नंदन सिंह कन्याल, रंजन सोलंकी व राजवीर बिष्ट, कार्यकारिणी समिति में प्रभात चौधरी, रंजन सोलंकी, राकेश गुप्ता, सुरेंद्र पुंडीर व अर्जुन भंडारी, नियम समिति में डीके शर्मा, नंदन कन्याल, प्रभात चौधरी, अर्जुन भंडारी व सुखपाल, अधिवक्ता हितकारी समिति में नंदन कन्याल, प्रभात चौधरी, राकेश गुप्ता, डीके शर्मा व अर्जुन भंडारी, कानूनी सहायता समिति में नंदन कन्याल, प्रभात चौधरी, डीके शर्मा, अर्जुन भंडारी व राकेश गुप्ता, अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याणकारी समिति में नंदन कन्याल व प्रभात चौधरी, उत्तराखंड अधिवक्ता कल्याणकारी समिति-निधि न्यासी समिति में रंजन सोलंकी व सुरेंद्र पुंडीर तथा इस्टैब्लिशमेंट फंड फॉर एक्सीडेंटल एंड डेथ समिति में प्रभात चौधरी, राकेश गुप्ता, सुरेंद्र पुंडीर व राजबीर बिष्ट को रखा गया है।