- Home
- उत्तराखण्ड
- काशीपुर के समर स्टडी हाल गर्ल्स स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

काशीपुर के समर स्टडी हाल गर्ल्स स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
काशीपुर (गिरीश चन्द्र शर्मा)। समर स्टडी हाल गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत अंको के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखाया। शत-प्रतिशत छात्राओं ने उच्चतम अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता /अभिभावकों के नाम को रोशन करने के साथ-साथ अपने विद्यालय समर स्टडी हाल गर्ल्स स्कूल को भी चार चाॅंद लगा दिये।
छात्राओं ने बताया कि इस कामयाबी का श्रेय उन्होने अपनी मेहनत व लगन के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के पूर्ण योगदान व सहज समर्पण एवं प्रबन्धन की आधुनिक सुविधाओं को बताया। छात्राओं ने बताया कि शिक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने में विद्यालय की सुविधाओं एवं बेहतर फैकल्टी से उनके अन्दर निरंतर अध्ययन व लगन का संचार हुआ जिसके फलस्वरूप उन्हे आज अपने विद्यालय पर भी गर्व महसूस हो रहा हैं।
विद्यालय प्रबन्धन द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कारों से सम्मानित कर प्रशस्ति-पत्र दिये गये। इस खुशी के अवसर पर सभी शिक्षिकाऐं तुषारिका पन्त, विमलदीप कौर, सुमन ध्यानी, रितु शर्मा, व आशीष स्टिफन, जिया-उल हसन, शारिक सिद्दीकी आदि शिक्षकों ने सभी छात्राओं का खूब हौंसला बढाया।
छात्राओं के इस प्रदर्शन पर विद्यालय चैयरमैन राहुल अग्रवाल (पैगिया), निदेशक अनुराग कुमार सिंह, प्रिंसीपल अर्पन कुमार शर्मा ने छात्राओं के प्रयास को सराहा तथा भविष्य मे भी इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए छात्राओं को प्रेरित भी किया और अधिक सुविधाऐं उपलब्ध कराने का वादा किया।