- Home
- उत्तराखण्ड
- जंगल में भटके पति पत्नी पर्यटक को पुलिस ने जंगल से ठूंठकर उनकी गाड़ी तक पहुंचाया।

जंगल में भटके पति पत्नी पर्यटक को पुलिस ने जंगल से ठूंठकर उनकी गाड़ी तक पहुंचाया।
कालाढूंगी।जंगल में भटके पति पत्नी पर्यटक को पुलिस ने जंगल से ठूंठकर उनकी गाड़ी तक पहुंचाया।पुलिस के इस कार्य को दोनो पति पत्नी ने सरहारना की। कालाढूंगी थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार को दिन में 1 बजे लगभग 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी की 2 पर्यटक अंकित अवस्थी पुत्र विष्णु प्रकाश एंव निवेदिता पांडे पत्नी अंकित पांडे निवासी ग्रेटर नोयडा जो कि बाराती रौ झरना चूनाखान में घूमने निकले थे जो रास्ता भटक गए हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के निर्देशानुसार तत्काल कार्यवाही करते हुए 112 वाहन के चालक मंगल सिंह ,कानि0 प्रकाश चंद्र व कानि0 राजकुमार द्वारा अथक प्रयास करते हुए 11 किमी जंगल अन्दर क्षेत्र में तलाश करते हुए पवलगढ़ से ढूंढकर दोनो पर्यटक पति पत्नी को सकुशल उनके वाहन तक पहुंचाया गया। जिसके उपरांत दोनों प्रयटकों द्ववारा थाना कालाढूंगी नैनीताल पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद किया व उत्तराखंड पुलिस की सराहना की गई।अगर समय रहते पुलिस द्वारा तत्पर करवाई नही की गई होती तो कोई अनहोनी होने की पूरी आशंका बनी हुई थी।क्यू की ये जंगल कॉर्बेट के जंगल से सटा हुआ है ।