- Home
- उत्तराखण्ड
- सरिता ताल में सड़क किनारे फड़ वालों का कब्जा। बना रहता है हादसों का डर।

सरिता ताल में सड़क किनारे फड़ वालों का कब्जा। बना रहता है हादसों का डर।
कालाढूंगी। सरिता ताल में भी इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गयी है। और यहां पर्यटकों को अपने वाहन खड़े करने की जगह मिल पाना मुश्किल हो गया है। यहां मुख्य हाइवे के निकट फड़-ठेले वालों के कारण प्रतिदिन हादसों की आशंका बनी रहती है। साथ ही गंदगी भी फैल रही है। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग में पड़ने वाले सरिता ताल स्थित स्थान पर अधिकांश पर्यटक रुकते हैं, जो यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं। मगर कुछ समय से यहां मुख्य हाइवे के निकट लगे फड़-ठेले वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिस कारण पर्यटकों को वाहन पास करने में परेशानी होती है। यही कारण है कि यहां आए दिन सड़क हादसों का भय बना रहता है तो सरिता ताल क्षेत्र में गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है। अतिक्रमण को हटाने के लिए सक्रिय दिखने वाले नैनीताल जिला प्रशासन को सरिता ताल का अतिक्रमण हटाये जाने की भी आवश्यकता है। जिला प्रशासन द्वारा विगत दिन ही नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर कुछ स्थानों से अतिक्रमण हटाया है। सुरक्षा और पर्यावरण की दृष्टि से सरिता ताल से भी अतिक्रमण हटाया जाए ताकि सरिता ताल में पर्यटकों को उनके वाहन खड़े करने की जगह मिल सके।