- Home
- उत्तराखण्ड
- देहरादून: हटाए गए डीएम और एसएसपी , सोनिका देहरादून की नई DM तो दिलीप सिंह कुंवर बनाए गए कप्तान

देहरादून: हटाए गए डीएम और एसएसपी , सोनिका देहरादून की नई DM तो दिलीप सिंह कुंवर बनाए गए कप्तान
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने जहां कुछ दिनों पहले तमाम आईएएस अधिकारी का तबादला किया था उसके बाद 2 दर्जन से अधिक आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे इसके बाद अब उत्तराखंड शासन ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए देहरादून जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी का तबादला कर दिया है।
इन अधिकारियों को मिली जिले की कमान.
डीएम ,एसएसपी का हुआ तबादला।
सोनिका होंगी देहरादून जिले की जिला अधिकारी।
दिलीप सिंह कुंवर बने देहरादून के एसएसपी।
शासन ने देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी को बदलने का किया आदेश जारी।
वेटिंग में रखे गए निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश कुमार
निवर्तमान एसएसपी/ डीआईजी जन्मेंजय खंडूड़ी बनाये गए पीएसी के डीआईजी ।
उत्तराखंड शासन ने जारी किया आदेश