- Home
- उत्तराखण्ड
- पूरे सप्ताह मनाई जाएगी प्रेमचन्द जयंती…

पूरे सप्ताह मनाई जाएगी प्रेमचन्द जयंती…
रामनगर। रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर रामनगर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चों के बीच सप्ताह भर तक कथा सम्राट प्रेमचन्द की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे उपरोक्त निर्णय शिक्षक मण्डल की पी एन जी पी जी महाविद्यालय में हुई बैठक में लिया गया।बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत 25 जुलाई को महाविद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम से होगी।जिसमें प्रेमचन्द के साहित्य से बच्चों को रुबरु कराया जाएगा।प्रेमचन्द के साहित्य पर आधारित फिल्में दिखाई जायेंगीं।उम्मीद सांस्कृतिक संस्था से जुड़े ललित बिष्ट ने जानकारी दी कि उपरोक्त कार्यक्रम में प्रेमचंद लिखित कहानी बड़े भाई साहब नाटक का भी मंचन किया जाएगा। समापन 31 जुलाई प्रेमचन्द जयंती के मौके पर पूरे ब्लाक के बच्चों के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ प्राथमिक पाठशाला घासमंडी में होगा।बैठक में तय किया गया कि शिक्षक मण्डल द्वारा पुछड़ी में संचालित ज्योतिबा फुले,सावित्रीबाई फुले व सांयकालीन स्कूल को रचनात्मक एक्टिविटी सेंटर के रूप में संचालित किया जाता रहेगा।आमडंडा खत्ते के तीन बच्चों जिनके माता पिता का निधन हो चुका है को पढाई व भरण पोषण हेतु पूरी मदद की जाएगी।चीफ प्रॉक्टर डॉ गिरीश पन्त की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में नवेन्दु मठपाल,डॉ दुर्गा तिवारी,डॉ डी एन जोशी,डा अभिलाषा कनोजिया,डा लवकुश चौधरी,डॉ अनुराग श्रीवास्तव,बी एड विभाग प्रभारी डॉ संगीता कुमारी,डॉ अजय सिंह, डॉ सुभाष पोखरियाल,नन्दराम आर्य,सुभाष गोला,बालकृष्ण चन्द,जीतपाल कठैत, गिरीश मैंदोला, जगदीश सती,प्रकाश फुलोरिया मौजूद रहे।