
स्पेस रिसर्चर के दावे ने किया हैरान, 25 साल के अंदर एलियंस से मिलने लगेगा इंसान !
न्यूज़ डेस्क: इंसान हर बढ़ते हुए दिन के साथ ब्रह्माण्ड के उन रहस्यों को जान लेना चाहता है, जिसके बारे में उसे अभी तक पता नहीं था। यही वजह है कि विज्ञान के कदम वहां तक भी पहुंच रहे हैं, जहां दूसरी सभ्यता के धुंधले निशान भी मिल रहे हैं। इस वक्त दुनिया भर के वैज्ञानिक दूसरे ग्रह पर जीवन की संभावनाओं और वहां रहने वाले लोगों के बारे में जानने के लिए रिसर्च कर रहे हैं। इसी बीच एक अंतरिक्ष शोधकर्ता ने दावा किया है कि अगले 25 साल के अंदर दूसरे ग्रह के लोगों के बारे में अहम जानकारी हाथ लग सकेगी। अंतरिक्ष शोधकर्ता डॉक्टर साशा क्वांज़ के मुताबिक अगले 25 साल के अंदर दूसरे ग्रह के लोगों तक पहुचना संभव हो सकता है क्योंकि वे एक ऐसा टेलिस्कोप तैयार कर रहे हैं, जिससे धरती जैसे दूसरे ग्रहों तक देखा जा सकेगा। वे हमारे ग्रह से अलग जीवन की तलाश को लेकर शोध कर रहे हैं। हालांकि वे खुद भी इस बात का दावा नहीं कर रहे हैं कि उनका ये प्रयोग सफल ही होगा लेकिन उनका दावा है कि इससे बड़ी और उपयोगी जानकारी हाथ लग सकेगी।
डॉक्टर साशा क्वांज़ का ये दावा James Webb Space Telescope से मिलने वाली तस्वीरों से जगी उम्मीद की वजह से किया गया है। इस टेलिस्कोप के मिलने वाले नतीजों से उत्साहित होकर Dr Sascha Quanz की टीम एक नए टेलिस्कोप पर काम कर रही है, जिससे छोटे से छोटे ग्रहों पर फोकस किया जा सकेगा। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुातबिक डॉक्टर क्वांज़ का कहना है कि इस उपकरण का पहला मकसद धरती जैसे कुछ और ग्रहों की तस्वीरें लेना होगा। वे इस रिसर्च के पीछे अपना मकसद धरती के आस-पास मौजूद दूसरे दर्जनों ग्रहों के वातावरण और वहां जीवन की मौजूदगी के बारे में सही-सही पता लगाना बताते हैं।
डॉक्टर क्वाज़ के मुताबिक नासा के चीफ साइंटिस्ट जिम ग्रीन ने अगर ये भविष्यवाणी की थी कि कुछ सालों में हम एलियंस के बारे में जान सकेंगे, तो ऐसा बिल्कुल संभव है। कुछ लोग इस बात को लेकर सहमति जता चुके हैं कि एलियंस हमें नियमित तौर पर देखते हैं, इनमें ब्लैक ग्रेप स्टार शॉन राइडर शामिल हैं। एक अजीबोगरीब दावे में शॉन ने ये तक कह दिया था कि वे सदियों पहले भी आ चुके हैं और हमें जेनेटिकली बदल भी चुके हैं। अब इन दावों के बारे में तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है, जब तक कि इसके कोई पुख्ता प्रमाण न हों। वैसे, जिस तरह यूएफओ को लेकर रोज़ाना नई जानकारियां सामने आ रही हैं, वो एलियंस तक पहुंचने की उम्मीदें बढ़ाने वालली हैं।