
कोरोना के बाद एक और घातक वायरस आया सामने, नहीं काम आएगी कोई वैक्सीन, वैज्ञानिकों ने कहा…
नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दहशत अभी लोगों के मन से निकली नहीं थी कि एक और नया वायरस सामने आया है। यह वायरस इंसान को बुरी तरह से संक्रमित कर सकता है। इतना ही नहीं मौजूदा समय में उपलब्ध टीके इस वायरस को रोकने के लिए कारगर नहीं हैं। यह वायरस वैज्ञानिकों ने खोजा है। इस वायरस के मिलने के बाद से एक बार फिर महामारी फैलने का डर बना हुआ है।
दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक रूसी चमगादड़ में सार्स-कोव-2 के जैसे एक नए वायरस की खोज की है जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है। एक पत्रिका में प्रकाशित एक शोध पत्र में वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि वायरस, जिसे ‘खोस्ता -2’ के नाम से जाना जाता है, कोरोनवायरस की एक सब-कैटेगरी में आता है जिसे सर्बेकोवायरस कहा जाता है। यह सार्स-कोव-2 का ही एक वेरिएंट है।