
बाप की मर्ज़ी से नहीं करना चाहती थी बेटी शादी, रिश्ते के बाद, बेटी ने आशिक के साथ मिलकर बाप की हत्या करवा दी !
मिर्जापुर: पिता ने पुत्री की शादी कहीं और तय कर दी तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या करवा दी। मिर्जापुर पुलिस ने यह सनसनीखेज खुलासा गुरुवार को किया। जमालपुर थाना क्षेत्र के जयपट्टी कला गांव में मंगलवार के इस हत्याकांड में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी संतोष मिश्रा ने गुरुवार को मामले का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि जयपट्टी कलां गांव के संतोष कुमार भारती मंगलवार की सुबह लापता हो गए थे। परिजनों ने गांव के रविंद्र कुमार गौड़ पर आशंका जताते हुए आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या कर शव को घर के शौचालय में छिपाए जाने की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी को लेकर घर गई। वहां शौचालय से शव बरामद किया गया था।
आरोपी पर ग्रामीणों ने किया था पथराव, पांच पुलिसकर्मी हुए थे घायल
इस बात की जानकारी मिलने पर वहां उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ बेकाबू हो गई। आरोपी पर हमले की कोशिश हुई। सफल न होने पर उसके घर पर पथराव कर दिया। इस हमले में आरोपी रविंद्र और एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हमले में घायल आरोपी को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर इस मामले की छानबीन में जुटी थी। पूछताछ में रविंद्र ने बताया कि वह संतोष की पुत्री से फोन पर बात करता था। संतोष को इसका पता चल गया। संतोष अपनी पुत्री की शादी कहीं और करना चाहते थे। संतोष की पुत्री के उकसाने पर उसने यह हत्या की है।
शव को अपने पुत्र गौतम की मदद से शौचालय के सीवर में छिपा दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी रविंद्र प्रसाद गौड़, उसके पुत्र गौतम गौड़ और संतोष की पुत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्यारोपी रविंद्र पर जानलेवा हमला करने के आरोप में शंकर व राकेश कुमार निवासी जयपट्टी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।