
स्कूल बस का इंतजार कर रही थी छात्रा, युवक ने गले में बांध दिया मंगलसूत्र, दोस्तों ने बरसाये फूल, जांच में जुटी पुलिस…
कुड्डालोर: तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक स्कूली छात्रा के गले में मंगलसूत्र बांधने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दरअसल छात्र उसे बस स्टॉप पर मंगलसूत्र पहना रहा है। ऐसे में लोगों ने जांच की मांग करते हुए कहा कि छात्रा नाबालिग हो सकती है।
वीडियाे में छात्रा स्कूल की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है और दोनों एक बस स्टॉप पर बैठे हैं। उनके दोस्त दोनों का वीडिया बना रहे हैं। उसका एक दोस्त युवक को बगल में बैठी लड़की को मंगलसूत्र बांधने के लिए प्रोत्साहित करता है। तभी छात्र बगल में बैठी छात्रा के गले मे मंगलसूत्र बांधता है, वहां मौजूद उनके दोस्त फूल बरसाते हैं।
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों द्वारा साझा किया गया। कई लोगों ने पुलिस से मामले की जांच करने का अनुरोध किया क्योंकि लड़की स्कूल की ड्रेस में थी। लोगों ने पुलिस को जांच करने और यह पता लगाने के लिए प्रेरित किया कि छात्रा नाबालिग तो नहीं है। चिदंबरम ऑल वूमेन पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है, जबकि युवक एक पॉलिटेक्निक संस्थान में पढ़ रहा है। दोनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पुलिस का कहना है कि छात्रा नाबालिग है। छात्र और छात्रा के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।