Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • बाल्मीकि भगवान की जयंती पर कालाढूंगी में निकाली गई आकर्षक झांकियां।

बाल्मीकि भगवान की जयंती पर कालाढूंगी में निकाली गई आकर्षक झांकियां।

By on October 17, 2022 0 117 Views

कालाढूंगी । बाल्मीकि भगवान की जयंती पर कालाढूंगी में निकाली गई आकर्षक झांकियां। सोमवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगर में वाल्मीकि समुदाय ने बैंड बाजे के साथ लव कुश व शिव परिवार राधा कृष्ण राम लक्ष्मण हनुमान की झांकियां निकाली गई। जो भाईचारे व बुराईयों से दूर रहने का संदेश देती हुई वार्ड 6 वाल्मीकि मंदिर में पहुंची। जहां महिलाओं ने मंगल गीतों के साथ आरती उतार कर प्रशाद ग्रहण किया। उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य बाजार में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से फिर से शोभायात्रा शुरू हुई। जोकि बाजार सहित वार्डो और बस अड्डे तक गई। स्थानीय लोगों ने अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जगह जगह रुककर करतब भी दिखाए गए। लोगों ने जगह जगह झांकी का स्वागत किया व करतब देखने को भीड़ उमड़ी वही जयंती पर झांकी निकालकर करतब दिखाए गए। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष अमन बाल्मिकी, जीवन बाल्मिकी, अमित बॉल्मीकि, धीरज बॉल्मीकि, राहुल बाल्मीकि, कैलाश बाल्मीकि, मुराद भरती, आदि लोग उपस्थित थे