Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • अनोखा विरोध: फुटपाथ से हटाई दुकान तो शख्स का दिमाग हुआ इतना खराब, सड़क पर व्हील चेयर लगाकर पीने लगा शराब, देखें VIDEO

अनोखा विरोध: फुटपाथ से हटाई दुकान तो शख्स का दिमाग हुआ इतना खराब, सड़क पर व्हील चेयर लगाकर पीने लगा शराब, देखें VIDEO

By on November 15, 2022 0 142 Views

न्यूज़ डेस्क : आपने तमाम तरह के शराबी देखे होंगे। शराब पीने के बाद बहुत सारे लोगों को होश नहीं रहता है। कभी आपने किसी शराबी को नाली में पड़े देखा होगा तो किसी को गली-मोहल्ले में यहां वहां पड़े देखा होगा। हालांकि, आज हम जिस शराबी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं। वह तो अव्वल दर्जे का शराबी है। यह शराबी शराब पीने के बाद नाली या गली-मोहल्ले में नहीं बल्कि बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर बेसुध पड़ा रहा। इस बीच तेज रफ्तार में गाड़ियां आती जाती रहीं।

देखें वीडियो-

 

वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कौतूहल का विषय बन गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सबसे पहले कुर्सी लेकर बीच सड़क पर जाता है। इसके बाद वह वहीं पर कुर्सी लगाकर बैठ जाता है। फिर शराब की बोतल खोलता है और मजे से वहीं पर पेग बनाकर शराब पीने लगता है। जबकि उसके दोनों तरफ से गाड़ियां आती-जाती रहती हैं। आने-जाने वाले लोग भी उसकी यह हरकत देखकर हैरान रह जाते हैं। सबसे शॉकिंग नजारा तो तब दिखता है, जब वह शराबी वहीं बीच सड़क पर ही बेसुध पड़ जाता है।

वीडियो को ट्विटर पर @ManojSh28986262 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ ही घटना के बारे में बताया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा कि घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दौलतगंज बाजार की है। वीडियो में दिख रहा शख्स दौलतगंज बाजार की फुटपाथ पर दुकान लगाता था। बताया जा रहा है कि उसकी दुकान फुटपाथ से हटा दी गई थी। इससे उसके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया था। इसके बाद शख्स ने विरोध जताने के लिए यह अजीबो-गरीब हरकत की। शख्स की इस हरकत की वजह से यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। वहीं बाद में पुलिस ने हालात को संभाला। पुलिस को उसे हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शख्स को उसकी दुकान वापस लगवाने का आश्वासन देकर पुलिस ने सड़क से हटवाया।