
कालाढूंगी में निशुल्क शुवास्थ शिविर आयोजित।
कालाढूंगी। अमर उजाला फाउंडेशन के सौजन्य से कालाढूंगी के वार्ड नंबर 4 में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को वार्ड नंबर 4 की सभासद नसीम जहां के निवास पर आयोजित शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता मेहमूद हसन बंजारा ने किया। शिविर में हल्द्वानी से आई चिकित्सा टीम ने 64 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। तथा निशुल्क रूप से दवाइयां भी वितरित की। शिविर में रक्त से संबंधित बीपी, शुगर आदि जांचे भी की गईं।
इस दौरान चिकत्सा टीम में डा, हिमांशु सिंह दसाल, संजय डालाकोटी, देवेंद्र नगरकोटी सहित
भाजपा नेता मेहमूद हसन बंजारा, शाकिर हुसैन, प्रकाश नैनवाल, मेंहदी हसन, रानी आदि मौजूद थे।