
कोटाबाग में निर्दलीय पैनल विजयी, एबीवीपी-एनएसयूआई का सूपड़ा साफ
कालाढूंगी।राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय कालाढूंगी।प्रत्याशियों के पूरे पैनल ने एबीवीपी प्रत्याशियों के पैनल को करारी शिकस्त दी है। एनएसयूआई संगठन को तो किसी भी पद पर प्रत्याशी ही नहीं मिले। इसलिए सीधी जंग एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशीयों के पैनल के बीच रही। अध्यक्ष पद पर विनोद सनवाल ने एबीवीपी प्रत्याशी निशा बोहरा को 15 मतों से हराया। सचिव पद पर रितु बिष्ट ने एबीवीपी प्रत्याशी मानसी रावत को 43 मतों से हराया और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर मनीषा बिष्ट ने एबीवीपी प्रत्याशी भावना अधिकारी को 14 मतों से हराया।पूरे क्षेत्र में इस बात की चर्चा है, कि आंखिर कैसे 15 युवाओं की एक टीम ने इतने बड़े संगठन- वर्तमान सरकार एवं पदाधिकारियों के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।महाविद्यालय कोटाबाग के इस आम चुनाव में प्रत्याशियों के साथ-साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, भाजपा एवं संगठन के समस्त आनुषंगिक संस्थाओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। सभी ने एबीवीपी प्रत्याशीयों को जिताने के लिए पूरा जोर लगाया हुआ था। लेकिन फिर भी एबीवीपी प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा।गौरतलब है कि एबीवीपी ने कोटाबाग महाविद्यालय में पूर्व कॉलेज प्रमुख विनोद सनवाल का टिकट काटकर, किसी अन्य को टिकट दे दिया था। इससे क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में काफी रोष था। छात्राओं के बीच बेदाग छवि होने के कारण निर्दलीय प्रत्याशियों के पूरे पैनल ने एबीवीपी प्रत्याशियों के पूरे पैनल को करारी शिकस्त दी।