
साहिबजादों के साहस और शौर्य की गाथा जानेगी नई पीढ़ी, विडियो मे सुनिए वीर बाल दिवस पर क्या बोले सीएम धामी
ऊधमसिंहनगर: खटीमाः सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की धर्म के प्रति अपनी शहादत देने के बलिदानी दिवस (Veer Baal Diwas) के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका. सीएम धामी आज खटीमा के मुख्य बाजार पर स्थित गुरुद्वारे पहुंचे और आशीर्वाद लिया. उन्होंने देश की सुख शांति और प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास भी की. साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा आज के दिन को वीर बलिदान दिवस के रूप में मनाने पर उनका धन्यवाद भी किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गुरुद्वारे में मात्था टेककर गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को याद किया. मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज ही के दिन सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों ने धर्म के लिए अपनी शहादत दी थी. देश में लंबे समय से मांग थी कि धर्म के लिए अपनी जान देने वाले नन्हें बालकों के बलिदान को आने वाली युवा पीढ़ी जाने और उससे सीख ले. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
आज के दिन पूरे देश में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. वह उम्मीद करते हैं कि वीर बाल दिवस को लेकर आने वाली पीढ़ी सीख लेगी कि हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए कितने बलिदान दिए हैं. बता दें कि पंजाब चुनाव से पहले 9 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों की श्रद्धांजलि को सम्मान देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ (26th December veer baal divas) के रूप में मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर यह घोषणा की थी.