
‘इसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी…’, मक्का मे फूट-फूटकर रोईं उमराह करने गई राखी सावंत, अल्लाह से लगाई मदद की गुहार; देखें Video
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस और कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कैमरे के सामने कभी वो अपनी अजीब हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो कभी किसी वजह से। ऐसे में अब वो इन दिनों हसबैंड आदिल दुर्रानी के साथ विवादों की वजह से चर्चा में हैं। दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। आदिल के अनुसार, राखी ने उन्हें फंसाया और एक्ट्रेस के अनुसार, आदिल ने उनके साथ भद्दा व्यवहार किया। उनका न्यूड वीडियो तक बनाया है। ऐसे में अब उन्होंने मक्का मदीना से वीडियो शेयर किया है। इसमें वो फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही हैं।
राखी सावंत का वीडियो (Rakhi Sawant Viral Video) वीरल बयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो मक्का मदीना में हैं। एक्ट्रेस उमराह के लिए गई हुई हैं। वीडियो में वो बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं। इसमें वो आदिल दुर्रानी के आरोपों पर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही हैं। वो इसमें कहती हैं, ‘मैं क्या करूं? तुमने मुझसे झूठी शादी की। बॉलीवुड में स्टार बनने के लिए। या अल्लाह मेरे साथ न्याय हो। एक औरत की जिंदगी बर्बाद कर दी इसने। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी अल्लाह। या खुदा मैं आपके पास आई हूं फर्याद लेकर। मेरे साथ न्याय हो। मेरे साथ क्या हो गया या खुदा।’ हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गईं।
राखी के वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
राखी का वीडियो सामने आते ही एक ने लिखा, ‘या अल्लाह इसको उधर ही रखो।’ दूसरे ने लिखा, ‘वल्लाह हबीबी… वापस आना मत कभी भी।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये सभी को परेशान कर रही हैं और हर तरफ नेगेटिविटी फैला रही हैं।’ चौथे ने लिखा, ‘उमराह में भी जाकर इसके ड्रामे शुरू।’ इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, ‘पाक-पवित्र जगह पर बैठी हो सच बोलो सच।’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
उमराह में भाई से मिलीं
राखी सावंत उमराह में फर्याद लेकर पहुंचीं। इस दौरान वो अपने भाई वाहिद अली खान और उनकी पत्नी शाइस्ता के साथ गई थीं। मक्का में उन्हें उनके फैंस ने घेर लिया था और फातिमा के नाम से बुलाने लगे। आपको बता दें कि एक्ट्रेस इस्लाम कबूलने के बाद उमराह के लिए पहली बार मक्का मदीना गई थीं।