Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • ‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि देते ही फूट-फूटकर रोया शख्स, माला पहनाते ज़मीन पर गिरा, मुश्किल से हो सका खड़ा, देखें Video

‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि देते ही फूट-फूटकर रोया शख्स, माला पहनाते ज़मीन पर गिरा, मुश्किल से हो सका खड़ा, देखें Video

By on October 12, 2023 0 437 Views

मुरादनगर: नेताजी के नाम से मशहूर रहे समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह हुई श्रद्धांजलि सभा के दौरान नेताजी के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट कीं, लेकिन यूपी के मुरादनगर में आयोजित सभा में एक शख्स इतना भावुक हो गया कि उसे संभालना मुश्किल हो गया।

मुरादनगर में पूर्व नगर अध्यक्ष महबूब अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि महबूब अली हाथ में माला लेकर आते हैं और जैसे ही तस्वीर की ओर बढ़ते हैं, नेताजी…नेताजी कहते हुए रोना शुरू कर देते हैं।

इसके बाद वे रोते हुए ही हाथ में माला लिए नीचे गिर जाते हैं। इसके बाद भी उनका रोना नहीं रुकता। फिर कुर्सियों पर बैठे लोग उन्हें संभालने लगते हैं, लेकिन नेताजी, नेताजी कहते हुए महबूब अली का रोना और तेज हो जाता है। इसके बाद चार-पांच लोग मिलकर उन्हें उठाते हैं। तब जाकर वे बामुश्किल खड़े हो पाते हैं। हालांकि उन्हें खड़े करने वाले लोग ही मुस्कुराते हुए नजर आते हैं।

मुराद अली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव सैफई में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ ही अन्य परिवारजन मौजूद रहे।