Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला मे 79 यू के. बटालियन एन.सी.सी. का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कर विधिवत प्रारंभ हुआ ।

ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला मे 79 यू के. बटालियन एन.सी.सी. का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कर विधिवत प्रारंभ हुआ ।

By on October 25, 2021 0 315 Views

कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) सोमवार को ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला मे 79 यू के. बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह के नेतृत्व में एन.सी.सी.(आर्मी) का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ( डे कैडर ) विधिवत प्रारंभ हुआ । शिविर के उदघाटन समारोह के अवसर पर बटालियन के सूबेदार शिव सिंह मेहता ने कैडटस को सम्बोधित करते हुए उन्हे अनुशासित रहकर शिविर की प्रत्येक गतिविधि में प्रतिभाग कर अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रेरित किया तथा कैडटस को कैम्प मे होने वाली गतिविधियां जैसे ड्रिल, फील्ड एवं युद्ध कौशल , मैप रीडिंग, शस्त्र प्रशिक्षण की बारिकियों से अवगत कराया। इस अवसर पर विधालय के प्रबंधक फादर विजय शेखर ने कैडटस को अनुशासित रहकर अध्ययन के साथ -साथ एन.सी.सी. प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया तथा एन.सी.सी. अधिकारियों को कैम्प के सफल आयोजन हेतु हर संभव सहायता का आश्वासन दिया ।
कैम्प मे शारीरिक प्रशिक्षण, मानचित्र प्रशिक्षण आदि का प्रशिक्षण दिया गया
इस अवसर पर कैप्टन राकेश शर्मा थर्ड ऑफिसर मनमोहन सिंह बसेड़ा सीएचएम किरन उपाध्याय हवलदार डी के पाठक एरिक पिटर आदि मौजूद रहे।