Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • ‘प्रधानमंत्री सिर्फ हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं…’, कौशांबी में बोले असदुद्दीन ओवैसी

‘प्रधानमंत्री सिर्फ हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं…’, कौशांबी में बोले असदुद्दीन ओवैसी

By on May 18, 2024 0 417 Views

कौशांबी: उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट से पीडीएम प्रत्याशी नरेंद्र सरोज के समर्थन में मंझनपुर के करारी कस्बे में एक जनसभा हुई. इस जनसभा में मुख्य अतिथि आईएमएमआई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि वे करीब 5 घंटे की देरी से पहुंचे. इस कार्यक्रम में सिराथू विधायक पल्लवी पटेल भी मौजूद रहीं.

असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार इजराइल को हथियार दे रही है. इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि हैदराबाद में एक कंपनी है, जो ड्रोन इजराइल भेज रही है. मगर, मोदी जी कह रहे हैं कि उन्होंने रमजान के महीने में हमला करने से मना किया था.

https://x.com/dsnetwork18/status/1791546593633550599

कानून के मुताबिक काम करना होगा

अमित शाह ने कहा है कि मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएं. इसके बाद हम गाय की हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे. लेकिन, वे लटका नहीं सकते. इसके लिए अदालतें और संविधान हैं. कानून के मुताबिक काम करना होगा. हां, वह चाहे तो गोली मार सकते हैं.

भाजपा ना तो युवाओं को रोजगार दे पाई और ना…

राम मंदिर के बाद अब सीता मंदिर पर राजनीति हो रही है. अमित शाह ने कहा है कि राम मंदिर के बाद हम बिहार के सीतामढ़ी में सीता मंदिर बनाएंगे. लेकिन भाजपा ना तो युवाओं को रोजगार दे पाई और ना ही महंगाई कम कर पाई. प्रधानमंत्री सिर्फ हिंदू-मुसलमान की बात कर रहे हैं, ये उनकी भाषा है.

https://x.com/Maheboobbagwa1/status/1791681897514541236/video/1

मुख्तार अंसारी और अतीक पर कही ये बात

माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद पर कहा कि ये दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं. एक पुलिस हिरासत में था. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई. दूसरा जेल में था. उनके परिवार ने कहा कि उन्हें जहर दिया गया. अब वह नहीं रहे. अब बताओ बाकी पार्टियां कौन सी हैं, जिनके खिलाफ बड़े मामले दर्ज नहीं हैं. उनके बारे में कोई बात नहीं करता.