Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • देहरादून में हुई कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक, केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनाव में प्रचार-प्रसार और नॉमिनेशन को लेकर बनाई गई रणनीति

देहरादून में हुई कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक, केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनाव में प्रचार-प्रसार और नॉमिनेशन को लेकर बनाई गई रणनीति

By on October 27, 2024 0 249 Views

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के सह भारी सुरेंद्र शर्मा, सीएलपी लीडर यशपाल आर्य, केदारनाथ उपचुनाव के लिए बनाए गए चारों पर्यवेक्षक, विधायक ममता राकेश विक्रम सिंह नेगी मौजूद रहे.

बैठक में समन्वय समिति के सभी सदस्यों ने केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ केदारनाथ उप चुनाव लड़ने जा रही है. उपचुनाव मे कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कांग्रेस केदारनाथ चुनाव में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राज्य के मूलभूत समस्याओं को उठाकर जनता की आवाज बनेगी.

करन माहरा ने कहा केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बूथों से लेकर मंडल और ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटियों के प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. उन्होंने बताया बैठक में केदारनाथ उपचुनाव की रणनीति पर गहनता से विचार विमर्श किया गया.

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई है. केदारनाथ चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है. बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में पार्टी की जीत होने के बाद केदारनाथ का उपचुनाव कैसे जीता जाए, इसको लेकर आज पूरी कार्य योजना बनाई गई है. केदारनाथ में जनसभाओं, चुनाव प्रचार और नॉमिनेशन को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई है. हरक सिंह रावत ने कहा कांग्रेस चुनाव में आपदा, महिलाओं और युवाओं की समस्याओं को जनता के बीच प्रमुखता से उठाने जा रही है. इसके साथ ही आगामी समय में होने जा रहे नगर निकाय और पंचायत चुनावों में जिलों में संयोजक बनाए जाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया है.