
SSP नैनीताल ने दिया दो दरोगा समेत सात पुलिस कर्मियों का दिवाली गिफ्ट
नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने दो दरोगा समेत सात पुलिस कर्मियों को दीपावली गिफ्ट दिया है. लापरवाही बरतने पर दो दरोगा और पांच सिपाहियों को निलंबित किया था. त्योहार से पहले एसएसपी ने सभी को बहाली का तोहफा दिया है.
बता दें एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में दो दरोगा समेत पांच सिपाहियों को लापरवाही बरतने पर निलंबित किया था. जिसके बाद से सभी पुलिस लाइन से संबद्ध थे. एसएसपी ने दीपावली से ठीक पहले सातों पुलिस कर्मियों को बहाली का तोहफा दिया है.
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों को जल्द ही नई जगह तैनाती दी जाएगी. इनमें एक हेड कांस्टेबल, दो उप निरीक्षक और चार कांस्टेबल शामिल है. एसएसपी की इस पहल के बाद से पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों में भी ख़ुशी की लहर है.