Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • शादी का झांसा देकर मांगी अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप

शादी का झांसा देकर मांगी अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप

By on November 4, 2024 0 279 Views

देहरादून से महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यही नहीं आरोपी के परिचित ने भी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन नवंबर को एक महिला ने तहरीर दी थी. जिसमें उसने बताया था कि प्रदीप चंद्र (26) निवासी पौड़ी ने उसे शादी का झांसा दिया देकर प्राईवेट वीडियो भेजने को कहा. महिला प्रदीप की बातों में आ गई. अब युवक महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. इसके साथ ही उसने जबरन महिला से शारीरिक सबंध बनाए.

पीड़िता ने बताया युवक ने अपने परिचित प्रदीप कुमार (31) निवासी पौड़ी को भी महिला की अश्लील वीडियो भेजी. जिसके बाद उसने भी महिला को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.