Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • रुड़की में सिलेंडर फटने से एक घर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग

रुड़की में सिलेंडर फटने से एक घर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग

By on November 21, 2024 0 212 Views

हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. रुड़की के चन्द्रपुरी में एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया है. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

घटना गुरुवार शाम की है. रूडकी के चन्द्रपुरी में एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. इस दौरान मकान में मौजूद एक एसी और फ्रीज का कम्प्रेशर फट गया. आग की लपटे देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी तक हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.