Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • दिल्ली दौरे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा, प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई दिग्गजों से की मुलाकात, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

दिल्ली दौरे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा, प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई दिग्गजों से की मुलाकात, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

By on December 11, 2024 0 54 Views

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) और ब्लॉक अध्यक्षों के खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों की सहमति लेने दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वह पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

मंगलवार को करन माहरा ने दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और वायनाड से नवनियुक्त सांसद प्रियंका गांधी से मुलाकात की और उन्हें वायनाड लोकसभा सीट से भारी बहुमत से जीतने पर बधाई दी. इस मुलाकात के दौरान करन माहरा ने उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और राज्य में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत किए जाने को लेकर जानकारी साझा की.

करन माहरा ने कहा, उत्तराखंड का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर से आने वाले संदेशों को बूथ स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शनों और जन जागरण कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाई जा रही है.

इस मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि उनका और उनके परिवार का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड की समृतियां आज भी उनके मन में ताजा हैं और वहां बिताए गए दिनों से उन्हें अलौकिक शांति की अनुभूति भी प्राप्त होती है. प्रियंका गांधी ने आश्वस्त किया कि वह व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में हमेशा तैयार रहेंगी. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अपनी तरफ से शुभकामनाएं भी प्रेषित की है.