- Home
- उत्तराखण्ड
- नौकरानी पर लगाया अलमारी से सोने-चांदी के गहने और 25 हजार रुपये चुराने का आरोप

नौकरानी पर लगाया अलमारी से सोने-चांदी के गहने और 25 हजार रुपये चुराने का आरोप
काशीपुर। नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया उसकी पत्नी की पांच मई 2021 को मृत्यु हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद उसने घर में साफ-सफाई के लिए नगर पंचायत निवासी नरगिस को नौकरी पर रख रखा था। आरोप है 26 सितंबर को नौकरानी ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और 25 हजार रुपये चुरा लिए। कोतवाल ने कहा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।