Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • धामी सरकार के 3 साल पूरे, प्रदेशभर में जश्न, प्रभारी मंत्रियों ने जिलों में गिनाई उपलब्धियां

धामी सरकार के 3 साल पूरे, प्रदेशभर में जश्न, प्रभारी मंत्रियों ने जिलों में गिनाई उपलब्धियां

By on March 24, 2025 0 85 Views

हल्द्वानी/रुद्रप्रयाग/मसूरी: सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगह-जगह प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार की 3 साल की उपलब्धियां गिना रहे हैं. साथ ही लोगों के बीच पहुंचकर धामी सरकार के कामों को गिनवाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के 3 साल के कार्यकाल पर सेवा, सुशासन और विकास कार्यक्रम के तहत रोजगार मेला व बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन भी किया गया.

मसूरी के झूला घर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीएम धामी के संबोधन को लाइव दिखाया गया. झूलाघर में आयोजित कार्यक्रम में ना तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और ना ही आम जनता मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंची. कार्यक्रम में लोगों के बैठने के लिये लगी सारी कुर्सियां खाली नजर आई. जब मुख्यमंत्री का संबोधन हो रहा था तो मात्र तीन ही आदमी वहां पर मौजूद थे. भाजपा के कार्यक्रम में मौजूद तीन कार्यकर्ताओं ने कहा कि देहरादून में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण मसूरी में भाजपा का कोई बड़ा नेता मसूरी में मौजूद नहीं है. कुछ कार्यकर्ता भगत सिंह की शहादत पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने गये हैं.

हल्द्वानी में आयोजित रोजगार मेले कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और सांसद अजय भट्ट मौजूद रहे. इसके अलावा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत समेत कई विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं के स्टाल लगाए गए. साथ ही कई कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए गए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और सांसद अजय भट्ट ने पिछले तीन वर्षों में धामी सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच रखा. पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से उत्तराखंड में पिछले तीन वर्षों में विकास कार्य हुआ है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही 21वां दशक उत्तराखंड का होगा.

रुद्रप्रयाग में कार्यक्रम ऐतिहासिक गुलाबराय मैदान में एक भव्य एवं यादगार तरीके से मनाया गया. कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की, जबकि प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी के मैं पहाड़ां कु रैबासी, तू दिल्ली रौण वाली, गीत पर उपस्थित भीड़ झूमने पर मजबूर किया. इस अवसर पर काबीना मंत्री बहुगुणा ने कहा प्रदेश सरकार ने इन तीन वर्षों में रुद्रप्रयाग जनपद के साथ ही राज्य में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिनमें उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है.

चमोली में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम के दौरान जनपद के बदरीनाथ, थराली और कर्णप्रयाग विधानसभाओं में जन सेवा शिविरों का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां जहां आम जनता को सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई. वहीं विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर राज्य व केंद्र सरकार की ओर संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई. यहां स्वास्थ्य, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजित कर बीमार लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई. बदरीनाथ विधानसभा में जन सेवा शिविर का आयोजन पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित किया गया. यहां कार्यक्रम का शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया.