- Home
- उत्तराखण्ड
- नसीम जहां को बधाई देने का सिलसिला जारी।

नसीम जहां को बधाई देने का सिलसिला जारी।
नसीम जहां को बधाई देने का सिलसिला जारी।
कालाढूंगी। कालाढूंगी नगर पंचायत के वार्ड 4 सभासद के लिए हुए उपचुनाव में पूर्व सभासद एवं भाजपा समर्पित निर्दलीय प्रत्याशी नसीम जहां ने 336 मत हासिल कर एक तरफा जीत दर्ज करने पर उनको बधाई देने वालो का सिलसिला जारी है।बुधवार को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं सहित समर्थको ने बधाई दी। इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष हाजी महबूब अली ने नसीम जहां को उनके घर पर पहुंच कर गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस दौरान जिला अध्यक्ष महबूब ने बताया नसीम जहां हमारे जिले में सदस्य है जबकि नसीम जहां इस वार्ड से दो बार सभासद रह चुकी हैं, तथा विगत चुनाव में वो कम अंतर से हारी थी,इस बार उन्होंने उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है।इस दौरान सभासद पति व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष मेहमूद हसन बंजारा,मंडल अध्यक्ष हाजी तस्लीम कुरैशी,शाकिर हुसैन,राजा कमाल, अमन अल्वी,लाल मोहम्मद,आबिद हुसैन,मुमतियाज अंसारी, मो,मोहजिम,आदि उपस्थित थे। वही दूसरी ओर भाजपा वरिष्ठ नेता दीवान सिंह बिष्ट, चेरमेन पुष्कर कत्यूरा,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल बुधलाकोटी,कैलाश बुधला कोटी,विनोद बुधलाकोटि,लक्षण सिंह देउपा,जसविंद्र सिंह,भगवान कुमटिया,सभासद कविता बालियां,ललित मोहन सती,हरीश मेहरा, पुरन जोशी,तारा चंद्र पांडे, लाखन निगल्टिया,शराफत कुरेशी, जहीर अंसारी, डाक्टर गिल,सहित आदि ने बधाई दी,