Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • रामनगर दाबका नदी में खनन कारोबारियों का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी

रामनगर दाबका नदी में खनन कारोबारियों का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी

By on December 9, 2021 0 270 Views

रामनगर दाबका नदी में खनन कारोबारियों का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा 3 दिन से कोई भी वाहन नदी में खनन कार्य के लिए नहीं गया जिससे खनन कारोबारियों का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही प्रदेश सरकार के राजस्व की भी हानि हो रही है खनन कारोबारियों की मांग है की उनको उपखनिज कार्य का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिसका कारण खेतों में हो रहे खनन की रॉयल्टी का रेट कम होना भी है खनन कारोबारीयो ने आज जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ दाबका नदी के गेट पर नारेबाजी की साथ ही नदियों में खनन वह खेतों में खनन की रॉयल्टी का मूल्य एक ही करने की गुहार लगाई है