Breaking News

धूम धाम से मनाई रामनवमी।

By on October 14, 2021 0 265 Views
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन)कोटाबाग,कालाढूंगी, बैलपड़ाव व चकलुवा क्षेत्र में ग्रामीणों ने धूमधाम से रामनवमी का त्यौहार मनाया । इस दौरान मंदिरो मे पूजा अर्चना के लिये लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने अपने घरों मे कन्याओं का पुजन कर देश मे सुख समृद्धि के लिये प्राथना की। नवरात्रों के इस पावन पवित्र त्यौहार मे भक्तों ने नो दिन तक उपवास रख माता रानी के भजन व कीर्तन गाते रहे।