- Home
- उत्तराखण्ड
- धामी सरकार पार्ट 2 : मंत्रिमंडल मे मिली 3 नये चेहरों को जगह, 5 पुराने चेहरों पर भरोसा…

धामी सरकार पार्ट 2 : मंत्रिमंडल मे मिली 3 नये चेहरों को जगह, 5 पुराने चेहरों पर भरोसा…
देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ 8 मंत्रियों को भी राज्यपाल ने शपथ दिलाई. कैबिनेट में 3 नए चेहरों को जगह मिली है, जिनके नाम प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा है. पुराने चेहरों में सतपाल महाराज, गणेश जोशी, डॉक्टर धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल और रेखा आर्य हैं.
ये हैं धामी सरकार -2 के 5 पुराने मंत्री
1.सतपाल महाराज (Satpal Maharaj): चौबट्टाखाल से विधायक. सतपाल महाराज पुष्कर सिंह धामी सरकार-1 में मंत्री रहे. उन्होंने 11 हजार वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार केसर सिंह नेगी को हराया. सीएम पद की रेस में भी सतपाल महाराज का नाम था.
2.गणेश जोशी (Ganesh Joshi): मसूरी से विधायक. इस सीट से गणेश जोशी ने जीत की हैट्रिक लगाई.
3.धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat): श्रीनगर से विधायक. इनका नाम सीएम पद की रेस में भी था. गढ़वाल के नौगांव में जन्में धन सिंह छुआछूत, बाल विवाह और शराब के खिलाफ अभियान चला चुके हैं. छात्र जीवन में ABVP से जुड़े थे.
4.सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal): नरेंद्र नगर से विधायक. कभी कांग्रेस का चेहरा रहे सुबोध उनियाल को मंत्री बनाया गया. साल 2012 में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे. इलाहाबाद में पढ़ाई के दौरान हेमवती नंदन बहुगुणा के संपर्क में आए और फिर राजनीति में एक्टिव हुए.
5.रेखा आर्य (Rekha Arya): सोमेश्वर से विधायक. जिले की सबसे हाई प्रोफाइल सीट सोमेश्वर थी. रेखा आर्य ने तीसरी बार जीत दर्ज की.
ये हैं धामी सरकार -2 के 3 नये मंत्री
1.चंदन राम दास (Chandan Ram Das): बागेश्वर से विधायक. लगातार चौथी बार चुनाव जीते हैं. करीब 12 साल बाद बागेश्वर जिले से किसी को मंत्री पद मिला है.
2.सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna): सितारगंज से विधायक. पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे और हेमवती बहुगुणा के पोते हैं. कभी कांग्रेस-बीएसपी का गढ़ रही सितारगंज विधानसभा सीट अब बीजेपी के कब्जे में है. इस सीट पर बंगाली और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक हैं.
3.प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal): ऋषिकेश से विधायक. लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने.