Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान की शुरुआत करने उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप 26 जनवरी को श्रीनगर आएंगे ।

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान की शुरुआत करने उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप 26 जनवरी को श्रीनगर आएंगे ।

By on January 23, 2023 0 230 Views

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप जो पौड़ी जनपद “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा” अभियान के जिला प्रभारी भी हैं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर आएंगे और उस दिन पार्टी के इस अभियान का श्रीगणेश करेंगे।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के मीडिया प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर धीरेंद्र प्रताप जहां देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों का स्मरण करेंगे वहीं भाजपा राज में बढ़ रही बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार और नफरत फैलाने की साजिशों का भी पर्दाफाश करेंगे।
अपनी यात्रा से पूर्व जारी एक बयान में धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य भर मे 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियां पूरी कर ली है और जहां कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा 26 जनवरी को देहरादून में इस अभियान की शुरुआत करेंगे वही पौड़ी जनपद में पौड़ी पार्टी मुख्यालय से प्रदेश कांग्रेस सचिव कविंद्र ईस्टवाल और चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व राज्य मंत्री सरिता नेगी इस अभियान की शुरुआत करेंगी। पौड़ी जनपद के दूसरे सागठनिक
जिले कोटद्वार में पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी इस अभियान का नेतृत्व करेंगे जबकि यमकेश्वर विधानसभा में स्वर्गआश्रम में पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत और धुमाकोट में पूर्व विधायक प्रत्याशी अनुकृति रावत गोसाई इसका नेतृत्व करेंगी।