
पुलिस ने पकड़ी तीन लाख की अवैध शराब
रूद्रपुर । शराब तस्कर शराब से भरी पिकअप गाड़ी सड़क किनारे छोड़कर भाग निकले। उसमे करीब तीन लाख रूपये की अवैध शराब थी। पिकअप और बरामद शराब को पुलिस ने सीज कर गाड़ी मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस शनिवार देर शाम शिवनगर तिराहा पर चेकिंग कर रही थी। तभी गोलमढ़ैयया की ओर से एक पिकअप संख्या यूके 06 सीबी 3076 हुई आती दिखाई दी। जिस पर चालक ने पुलिस को देख गाड़ी को सड़क के एक किनारे लगा दिया और फरार हो गया। शक होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे से अवैध शराब की देशी मसालेदार पिकनिक मार्का वर्ष 2020-21 की बिक्री हेतु शराब की 46 पेटियां और 17 सफेद कट््टों में भरी देशी पव्वे रखे हुए थे। पुलिस शराब और वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले आई। जहां शराब और गाड़ी को सीज कर दिया। वही पुलिस को जांच में गाड़ी के कागज भी नहीं मिले। पता चला है कि गाड़ी कुछ समय पहले ही मालिक ने किसी को स्टॉप पर बेची थी। सीओ अमित कुमार ने बताया कि गाड़ी के असली मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है। जिनकी गिरफ्तारी के बाद ही शराब की तस्करी का पता चल सकेगा। उन्होने बताया कि 46 पेटियों में 552 देशी शराब की बोतले है। वही 17 सफेद कट्टो में 1632 देवी पव्वे बरामद हुए है। इस दौरान पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष ट्रांजिट कैम्प विनोद फर्त्याल, उ.नि. विजय सिंह, उ.नि. प्रदीप शर्मा, कानि. विपेन्द्र सिंह व लक्ष्मण चन्द आदि थे।